Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

किशोरी विकास व्यक्तित्व शिविर का आयोजन।

किशोरी विकास व्यक्तित्व शिविर का आयोजन।
(तारिक खान)-रायसेन की आवाज़ न्यूज़।

रायसेन। शिकारीपुरा वार्ड क्रमांक 18 एवं दुर्गा नगर वार्ड क्रमांक 17 में किशोरी विकास व्यक्तित्व शिविर के अंतर्गत एकत्रीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती मीता वाधवा एवं श्री शिव वाधवा (भोपाल) रहे। साथ ही सेवा भारती मध्यभारत प्रांत की प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. किरण दीदी शेजवार की गरिमामय उपस्थिति रही।

   मुख्य वक्ता डॉ. किरण  शेजवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियों को कमजोर समझने की धारणा गलत है। आज बेटियां समाज के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर देश और समाज का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने वीरांगनाओं के प्रसंग सुनाते हुए किशोरियों से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तित्व को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में शिक्षा आयाम की प्रमुख श्रीमती अमिता त्रिपाठी ने किशोरियों को शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों की जानकारी दी। योग प्रशिक्षक  दिवाकर  ने आत्मरक्षा के व्यावहारिक गुर सिखाए। इस अवसर पर सभी किशोरियों को सेनेटरी पैड एवं सुरक्षा संबंधी कॉमिक पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में राजेश भार्गव ( विभाग समन्वयक ) कमलेश तिवारी,  रंजीत धुर्वे, युवा सेवा भारती संयोजक ऋषभ भार्गव, नितिन मालवीय सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments