Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाले हुए।

रायसेन की आवाज़ न्यूज़तारिक खान।
भोपाल। सालाना इज्तेमा-2025 में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। इंटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक चल रहे इज्तेमा में लाखों की भीड़ जुट रही है, ऐसे में पुलिस प्रशासन की चौकसी और व्यवस्थापन बेहद काबिल-ए-तारीफ़ नजर आ रहा है।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर स्वयं अपनी टीम के साथ दिन-रात मैदान में मौजूद रहकर हर स्थिति पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा तैनाती और आपात स्थितियों से निपटने जैसे हर कार्य को पुलिस टीम बखूबी निभा रही है।

स्थानीय लोगों और इज्तेमा में आए जायरीन ने भी पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि “इस बार सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर और व्यवस्थित दिख रही है।

गौतम नगर थाना टीम की यही तत्परता और सेवाभाव इज्तेमा को शांति और अनुशासन के साथ संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Post a Comment

0 Comments