जिला पुलिस रायसेन ने बाल दिवस पर सभी थानों में कराया शैक्षणिक भ्रमण, किशोरी संवाद के साथ सैकड़ों विद्यार्थियों को किया जागरूक
(तारिक खान) रायसेन की आवाज़ न्यूज़।
रायसेन। बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी थानों में विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में CM राइज स्कूल रायसेन के लगभग 250 छात्र-छात्राओं का थाना कोतवाली रायसेन में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा थाने का भ्रमण कराए जाने के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली, कानून-व्यवस्था की बुनियादी समझ, यातायात नियमों के पालन का महत्व, हेलमेट की अनिवार्यता, महिला सुरक्षा से जुड़े प्रावधान, साइबर अपराध से सावधानियां तथा आपातकालीन नंबर 112 सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। भ्रमण के दौरान एसडीओपी रायसेन, थाना प्रभारी रायसेन, महिला थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी व थाना का बल भी उपस्थित रहा।
इसके साथ ही जिले के सभी थानों में किशोरी संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, अधिकार, गुड टच–बैड टच, साइबर सुरक्षा, महिला अपराधों की रोकथाम तथा त्वरित सहायता के लिए उपलब्ध पुलिस सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस सामूहिक पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सुरक्षा संबंधी मूलभूत जानकारी देना तथा पुलिस और समाज के बीच पारस्परिक विश्वास को और मजबूत करना रहा।
जिला पुलिस रायसेन द्वारा भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता एवं शैक्षणिक कार्यक्रम निरंतर रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
0 Comments