Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सीनियर जिला उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में किशोरी जागरूकता अभियान।

सीनियर जिला उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में किशोरी जागरूकता अभियान, 200 छात्राओं को महिला एवं साइबर अपराध से बचाव की दी जानकारी।
तारिक खान-रायसेन की आवाज़ न्यूज़।

रायसेन। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार को सीनियर जिला उत्कृष्ट कन्या छात्रावास रायसेन में किशोरी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक श्रेया विश्वकर्मा एवं टीम द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक की लगभग 200 छात्राओं को महिला अपराध, साइबर अपराध एवं अन्य सामाजिक बुराइयों के संबंध में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 100/112 और कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने छात्राओं को किसी भी संदिग्ध गतिविधि या परेशानी की स्थिति में तुरंत पुलिस व हेल्पलाइन नंबरों से सम्पर्क करने की अपील की।
पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से छात्राओं में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य को बल मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments