किशोरी जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को दी गई सुरक्षा और जागरूकता की सीख।
उप निरीक्षक श्रेया विश्वकर्मा ने बताया गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध और यातायात नियमों की जानकारी
रायसेन। थाना कोतवाली रायसेन के थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल एवं उप निरीक्षक श्रेया विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ जीनियस पब्लिक स्कूल पहुँचे, जहां कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक की छात्राओं के लिए किशोरी जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान छात्राओं को गुड टच और बैड टच की पहचान, मोबाइल से जुड़े साइबर अपराधों से बचाव तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया।
अभियान का उद्देश्य छात्राओं को आत्मसुरक्षा, सतर्कता एवं सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना रहा।
थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल ने बताया कि इस तरह के अभियान से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने अधिकारों तथा सुरक्षा के प्रति अधिक सजग होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाएंगे ताकि हर छात्रा सुरक्षित और जागरूक समाज की सहभागी बन सके।
0 Comments