करवाचौथ पर महिलाओं ने रखे निर्जला व्रत, चांद देखकर की पति की लंबी आयु की कामना।
रायसेन की आवाज़ न्यूज़।
रायसेन। आज करवाचौथ के पावन अवसर पर शहर और आसपास के क्षेत्रों की विवाहित महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखा। पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर महिलाओं ने शाम को श्रृंगार किया और पारंपरिक परिधान पहनकर पूजा-अर्चना की।
रात्रि में चांद के दर्शन के बाद महिलाओं ने अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोला। जगह-जगह मंदिरों में करवाचौथ की पूजा संपन्न हुई और बाजारों में भी दिनभर रौनक बनी रही। महिलाएं थाल सजाकर एक-दूसरे को करवाचौथ की शुभकामनाएं देती नजर आईं।
इस मौके पर पूरे रायसेन शहर में भक्ति और प्रेम का माहौल दिखाई दिया।
0 Comments