शिवराज सिंह चौहान ने AIIMS भोपाल में पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की मां का जाना हाल।
(तारिक खान) रायसेन की आवाज़ न्यूज़।
रायसेन। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं साँची विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी की मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री, क्षेत्रीय सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को AIIMS भोपाल पहुंचे।
शिवराज सिंह चौहान ने वहाँ पहुँचकर डॉ. चौधरी की माता जी का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली और परिजनों से भी बातचीत की।
बताया जा रहा है कि डॉ. चौधरी की माता जी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं और उनका इलाज एम्स में जारी है।
शिवराज सिंह चौहान के पहुँचने से परिवारजनों को भावनात्मक संबल मिला।
0 Comments