Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

हिन्दू–मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल: हादसे में घायल दंपति की जान बचाने आगे आए हबीब खान।

हिन्दू–मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल: हादसे में घायल दंपति की जान बचाने आगे आए हबीब खान।

तारिक खान रायसेन।

रायसेन। आज के समय में जब समाज में अक्सर धर्म और जाति की दीवारें खड़ी करने की कोशिश की जाती है, वहीं रायसेन जिले में इंसानियत और भाईचारे की एक मिसाल सामने आई है। खानपुरा के पास सड़क हादसे में घायल हुए हिन्दू दंपति को मुस्लिम युवक हबीब खान ने अपनी कार से जिला अस्पताल पहुँचाकर नया जीवन दिया।

जानकारी के मुताबिक नवल किशोर अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में अचानक गाड़ी गड्ढे में गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी की हालत तो और भी नाज़ुक थी। दर्द से कराहते दंपति को देखकर वहां से गुजर रहे हबीब खान ने बिना एक पल गँवाए अपनी कार रोकी और तुरंत दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया।

घायल नवल किशोर भावुक होकर कहते हैं। मैं गाड़ी चला रहा था तभी हादसा हो गया। मेरी पत्नी को काफी चोट लगी थी। तभी हबीब खान भाई मदद के लिए फरिश्ते की तरह सामने आए। अगर वो न होते तो पता नहीं हम अस्पताल तक पहुँच भी पाते या नहीं।

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। हबीब खान के इस नेक कदम की हर कोई सराहना कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह घटना हिन्दू–मुस्लिम एकता और भाईचारे की सच्ची तस्वीर पेश करती है, जो समाज के लिए प्रेरणा है।

यह कहानी हमें यह याद दिलाती है कि हम सबका असली धर्म मानवता है और ज़रूरत के वक्त मदद ही सबसे बड़ी इबादत।

Post a Comment

0 Comments