*डॉ. माधवी जाट – जिला अस्पताल रायसेन में मरीजों के लिए भगवान का रूप।*
*बीमारी कैसी भी हो, जिला अस्पताल रायसेन की डॉ. माधवी जाट अपने समर्पण और सेवा भाव से करती हैं ऐसा उपचार कि मरीज को लगता है मानो वह कभी बीमार ही न था।*
*तारिक खान रायसेन।*
रायसेन। बीमारी इंसान के जीवन का सबसे कठिन पड़ाव होती है, लेकिन जब डॉक्टर उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं तो मरीज की आधी तकलीफ़ वहीं खत्म हो जाती है। जिला अस्पताल रायसेन की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. माधवी जाट भी मरीजों के लिए किसी भगवान से कम नहीं साबित हो रही हैं।
चाहे मरीज किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित क्यों न हो, डॉ. माधवी जाट अपने अनुभव, ज्ञान और संवेदनशीलता से उसका ऐसा उपचार करती हैं कि रोगी को विश्वास ही नहीं होता कि वह कभी बीमार था। उनका स्नेहिल व्यवहार और मधुर मुस्कान मरीज को हिम्मत देती है, वहीं उनकी कुशल चिकित्सा मरीज को पूर्ण स्वस्थ बना देती है।
डॉ. माधवी जाट का कहना है कि डॉक्टरी केवल पेशा नहीं, बल्कि सेवा है। वे हर मरीज को परिवार का सदस्य मानकर इलाज करती हैं और यही कारण है कि जिला अस्पताल आने वाला हर मरीज उन्हें भगवान का रूप मानता है।
आज जब कई लोग अच्छे इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख करते हैं, वहीं रायसेन जिला अस्पताल में ही डॉ. माधवी जाट जैसी अनुभवी और समर्पित चिकित्सक का होना लोगों के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।
डॉ. माधवी जाट ने अपने कार्य और व्यवहार से यह साबित किया है कि डॉक्टर केवल इलाज नहीं करते, बल्कि मरीजों में जीने की नई उम्मीद और विश्वास भी जगाते हैं।
0 Comments