Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सकारात्मक बदलाव से नागरिकों में संतोष और विश्वास का माहौल है।

रायसेन कलेक्टर के अच्छे काम का असर, जनसुनवाई में भीड़ घटी।

तारिक खान।

रायसेन जिले में प्रशासन की कार्यशैली में सुधार और आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान का असर अब दिखाई देने लगा है। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आम दिनों के मुकाबले भीड़ कम देखने को मिली।
लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा शिकायतों और समस्याओं को समय पर सुना व निपटाया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को अब जनसुनवाई तक भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ रही।
कलेक्टर अरुण कुमार विश्कर्मा ने कहा कि “जनसुनवाई का उद्देश्य यही है कि जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो। हम कोशिश कर रहे हैं कि अधिकतर समस्याएं विभागीय स्तर पर ही निपट जाएं, ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।”
कलेक्टर के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों की सक्रियता बढ़ी है और कार्यों में पारदर्शिता आई है। इसी कारण अधिकांश समस्याएं समय रहते हल हो रही हैं।
इस सकारात्मक बदलाव से नागरिकों में संतोष और विश्वास का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments