रायसेन दरगाह से सेंडोरा चौकी तक सड़क बनी हादसों का अड्डा।
फाइल फोटो
गड्ढों से भरी सड़क पर रोजाना हादसे, रात में मौत को दावत जिम्मेदार विभाग मस्त नींद में।
तारिक खान।
रायसेन। दरगाह से सेंडोरा चौकी तक का सड़क मार्ग बदहाली की चरम सीमा पर है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों ने सड़क को खतरनाक बना दिया है। दिन हो या रात, यहां से गुजरना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं। आए दिन हादसे हो रहे हैं और कई लोग गंभीर चोटों का शिकार हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि रात में गड्ढे दिखाई नहीं देते जिससे वाहन पलटने और बाइक सवारों के गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है हमने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?”
गुस्साए ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार विभाग सिर्फ कागजों पर विकास दिखा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि सड़क मौत का जाल बन चुकी है। लोग मजबूरी में जान हथेली पर रखकर गुजर रहे हैं।
अब सवाल उठता है कि आखिर जिम्मेदार कब जागेंगे और कब इस सड़क को सुधारेंगे?
0 Comments