जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में आयोजित की गई नेशनल लोक अदालत।
692 न्यायालयों के लंबित प्रकरण व 3549 प्री-लिटिगेशन प्रकरण सहित कुल 4241 प्रकरण हुए निराकृत।
तारिक खान रायसेन।
रायसेन, 13 सितंबर 2025
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय श्री अनिल कुमार सोहाने प्रधान जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय, रायसेन एवं समस्त तहसील न्यायालयों में वर्ष 2025 की तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.09.2025 को सफलतापूर्वक किया गया।
जिला मुख्यालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अनिल कुमार सोहाने सहित, प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्री अरविन्द जैन, तृतीय जिला न्यायाधीष श्री कमलेष कुमार इटावदिया, प्रथम जिला न्यायाधीष श्री सचिन जैन, चतुर्थ जिला न्यायाधीष श्री सुनील कुमार शौक, द्वितीय जिला न्यायाधीष श्री महेष कुमार माली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अजय कमार यदु, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन श्रीमती हर्षिनी यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सौम्या साहू अस्थाना, श्री संचित अस्थाना, श्री अनीस उद्दीन अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री विनयकांत चतुर्वेदी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, श्री अजय कुमार सक्सेना चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल रायसेन, विद्युत विभाग, नगर पालिका, बीएसएनएल व बैंकों के अधिकारीगण, अधिवक्ता व पक्षकारगण सम्मिलित हुए। जिले में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु न्यायाधीशों की कुल 27 खंडपीठों का गठन किया गया।
उक्त लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ जिसमें 692 न्यायालयों के लंबित प्रकरण व 3549 प्री-लिटिगेशन प्रकरण सहित कुल 4241 प्रकरण निराकृत हुए, जिनकी कुल समझौता राशि 106769505/- रही और 5320 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
उक्त लोक अदालत में पक्षकारों को पौधे वितरित किए गए और उन्हें संरक्षित रखने की शपथ दिलायी गई। लोक अदालत में पक्षकारों में खुशी की लहर देखी गई और लोग राजी खुशी से अपने विवाद भुलाकार अपने-अपने घर की ओर रवाना हुए।
0 Comments