Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार राजेश रजक: निष्पक्षता और ईमानदारी का प्रतीक।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश रजक: निष्पक्षता और ईमानदारी का प्रतीक।

(तारिक खान रायसेन)

रायसेन जिले की तहसील उदयपुरा की पहचान केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां के लोग भी समाज के लिए मिसाल कायम करते हैं। इन्हीं में से एक हैं वरिष्ठ पत्रकार एवं आज तक के रिपोर्टर राजेश रजक।

राजेश रजक वास्तव में उन गिने-चुने पत्रकारों में से हैं जिन पर समाज को गर्व है। उनकी पत्रकारिता का सबसे बड़ा आधार सच्चाई, निष्पक्षता और सबको साथ लेकर चलने की सोच है। समाज के किसी भी वर्ग, जाति या धर्म के प्रति भेदभाव का भाव उनके व्यक्तित्व में कभी देखने को नहीं मिलता।
उदयपुरा से लेकर पूरे रायसेन जिले तक उन्होंने हमेशा आमजन की आवाज़ को बुलंद किया है। ज़मीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को सामने लाना और समाधान की दिशा में पहल कराना उनकी पहचान बन चुकी है।
लोग कहते हैं कि।

राजेश रजक जैसे पत्रकार करोड़ों में एक होते हैं। समाज को जोड़ने की उनकी सोच ने पत्रकारिता को नई दिशा दी है।”
आज तक जैसे राष्ट्रीय चैनल से जुड़े रहते हुए भी उन्होंने अपनी जड़ों को नहीं भुलाया। वे आज भी उसी सादगी और अपनापन से लोगों के बीच रहते हैं, जैसे पहले थे। यही गुण उन्हें खास और प्रेरणादायक बनाते हैं।

वास्तव में, वरिष्ठ पत्रकार राजेश रजक न केवल रायसेन जिले का गौरव हैं, बल्कि पूरी पत्रकारिता जगत के लिए एक प्रेरणा भी हैं।

Post a Comment

0 Comments