हांथी कुंड में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था पार्टी करने।
रायसेन। ग्राम बंगवा निवासी केशब सिंह चौहान पिता सरदार सिंह (उम्र 22 वर्ष) की हांथी कुंड बर्रुखार के पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार केशब अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, इसी दौरान नहाते वक्त वह अचानक गहराई में चला गया और डूब गया।
साथियों ने तुरंत 112 डायल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से युवक को जिला अस्पताल रायसेन पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का शव मर्चुरी रूम में सुरक्षित रखवाया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि हांथी कुंड में बिना बरसात के मौसम में भी कई हादसे हो चुके हैं। पानी की गहराई और फिसलन भरे पत्थरों के कारण लोग अचानक संतुलन खो बैठते हैं।
लोगों से अपील की जा रही है कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के इस तरह के जलाशयों में न जाएं।
0 Comments