“जूते-चप्पलों के बीच भगवान का नाम — श्रद्धा की मर्यादा टूटी!”
(-रायसेन की आवाज़ न्यूज़-)
सड़क पर भगवान और विधायक का नाम! बधाई का बैनर बना बेअदबी की तस्वीर।
रायसेन। विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में समर्थकों ने बधाई का बैनर तैयार किया —
लेकिन यह बैनर अब विवादों में है, क्योंकि इसे सड़क पर पटककर चिपकाया गया।
इस बैनर में न केवल विधायक जी का नाम है, बल्कि भगवान का नाम और भाजपा का पवित्र ‘कमल चिन्ह’ भी अंकित है।
लोगों का कहना है कि जिस सड़क पर लोग जूते-चप्पल लेकर चलते हैं, वहां भगवान का नाम और जनप्रतिनिधि की तस्वीर चिपकाना श्रद्धा और मर्यादा दोनों के खिलाफ है।
स्थानीय नागरिकों ने इस कृत्य को "भक्ति नहीं, बेअदबी" बताया।
एक नागरिक ने कहा “भगवान का नाम सजाने के लिए होता है, सड़क पर बिछाने के लिए नहीं।”
दूसरों ने भी इसे विधायक की गरिमा और आस्था का दोहरा अपमान बताया।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह बधाई की गलती थी या श्रद्धा की मर्यादा तोड़ने की लापरवाही।
0 Comments