"आबकारी वृत रायसेन द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही"
तारिक खान रायसेन।
कलेक्टर जिला रायसेन एवं सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी जिला रायसेन के निर्देशानुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी बबीता भट्ट, मण्डल प्रभारी आबकारी वृत रायसेन शरद मिश्रा,आबकारी उपनिरीक्षक वृत रायसेन मुकेश श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक वृत बरेली राजेश विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक वृत ओबेदुल्लागंज गौरव भद्रसेन, उपनिरीक्षक वृत बेगमगंज रविन्द्र अहिरवार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार मीणा की संयुक्त टीम ने मुखबिर प्राप्त सूचनाओं एवं शिकायतों के आधार पर अवैध मदिरा के विरुद्ध दिनाँक 19.09.2025 को वार्ड न. 11 पटेल नगर, राहुल नगर रायसेन में दविश देकर देशी मदिरा मसाला, कच्ची एवं महुआ लाहन बरामद होने पर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34- 1 एवं 34- 2 के तहत कुल 04 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए। बनाये गए सभी प्रकरणों में 518 पाव देशी मदिरा मसाला, लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त एवं लगभग 700 किलो महुआ लाहन का सेंपल लेकर नष्ट किया गया।
जप्त कुल मदिरा का अनुमानित मूल्य 1,27,590/ - रूपये है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक बृजेश बघेल, रामगोपाल शर्मा, आबकारी आरक्षक संतोष मर्सकोले, संजय खैरवार, प्रवीण अहिरवार, सत्यवान वर्मा, मनोज अहिरवार, महिला आरक्षक ममता रावत, पूजा राजपूत एवं नगर सैनिको का सराहनीय सहयोग रहा l
0 Comments