Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

“रायसेन का ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय मौत को दावत देता भवन”

जर्जर भवन में खतरे के साए तले काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारी।

तारिक खान रायसेन
रायसेन। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रायसेन का कार्यालय इन दिनों मौत को दावत दे रहा है। तस्वीर खुद बयां कर रही है कि भवन किस कदर जर्जर और खतरनाक हालात में पहुंच चुका है। छत से प्लास्टर झड़ चुका है, सरिया तक खुलकर बाहर आ गई है, जिसके नीचे अधिकारी और कर्मचारी रोज़ाना अपने कंप्यूटर, दफ्तर के रिकॉर्ड और कीमती सामग्रियों के साथ काम करने को मजबूर हैं।
भवन की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। दफ्तर में आने वाले फरियादी और ग्रामीण भी हमेशा डर के साए में रहते हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग और प्रशासन आंखें मूंदे बैठे हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि कई बार शिकायतों और हालात से अवगत कराने के बाद भी मरम्मत या नए भवन की व्यवस्था तक नहीं की गई है। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो यह लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है।
अब सवाल उठता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी हालात बिगड़ने का इंतजार कर रहे हैं?

Post a Comment

0 Comments