सेवा पखवाड़े कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, एसडीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण।
तारिक़ खान (रायसेन की आवाज़)
रायसेन – जिले में आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़े कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मनीष शर्मा सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे। उनके साथ तहसीलदार भरत सिंह मांडले भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल परिसर का जायज़ा लिया और आगामी कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. यशपाल सिंह बाल्यान से चर्चा करते हुए एसडीएम ने आवश्यक जानकारी ली और उन्हें कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम मनीष शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़े जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आम नागरिकों को सीधे लाभ पहुंचे, इसके लिए अस्पताल में स्वच्छता, चिकित्सा व्यवस्था और सभी विभागों के समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं तहसीलदार भरत सिंह मांडले ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोगात्मक भावना से कार्य करने की अपील की।
सिविल सर्जन डॉ. बाल्यान ने आश्वासन दिया कि सेवा पखवाड़े के दौरान अस्पताल आने वाले हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
जिला प्रशासन का यह निरीक्षण साफ तौर पर दिखाता है कि आगामी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर सरकार और प्रशासन गंभीर है और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।
0 Comments