जिला अस्पताल बना जंगलराज! मरीज भटकने को मजबूर, जिम्मेदार अफसर बेखबर
बिल्डिंग बदली, लेकिन न इंतज़ाम बदले न सिस्टम सुधरा।
रायसेन।जिला अस्पताल में अव्यवस्था अब लापरवाही की नहीं, बल्कि क्रूर संवेदनहीनता की शक्ल ले चुकी है। एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में विभाग शिफ्ट कर दिए गए, लेकिन न मरीजों को बताने का कोई इंतज़ाम किया गया, न कोई गार्ड लगाया गया और न ही एक अदद सूचना बोर्ड तक लगाया गया। नतीजा — मरीज इलाज छोड़कर रास्ता तलाशते नजर आ रहे हैं।
गंभीर मरीज, बुजुर्ग, महिलाएं और तीमारदार दर-दर भटकने को मजबूर हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मरीज पर्ची लेकर एक बिल्डिंग से दूसरी, दूसरी से तीसरी दौड़ रहे हैं, और कई मामलों में तो इलाज में देरी जानलेवा साबित हो सकती है।
सबसे बड़ा सवाल ये है कि
👉 जब शिफ्टिंग का फैसला पहले से तय था,
👉 तो फिर पूर्व तैयारी क्यों नहीं की गई?
👉 क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार किया जा रहा है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल अब इलाज का नहीं, परेशानियों का केंद्र बनता जा रहा है।
0 Comments