मासूम से दुष्कर्म पर महिला कांग्रेस का हमला: "सरकार की नाकामी दिखी साफ।
न्याय नहीं मिला तो महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीना बौरासी के नेतृत्व में आंदोलन।
(तारिक़ खान)-रायसेन की आवाज़ न्यूज़।
रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र के पांजरा गांव में छह वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती कंचन शर्मा ने कहा कि यह घटना साफ बताती है कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। सरकार मंचों पर बड़े दावे करती है, लेकिन जमीन पर हालत बेहद खराब है और अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा है।
घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर औबेदुल्लागंज अस्पताल पहुंचे, लेकिन समय पर इलाज नहीं हो सका, क्योंकि अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। जानकारी के अनुसार एंबुलेंस खड़ी थी, लेकिन ड्राइवर और स्टाफ मौजूद नहीं था। मजबूरी में परिजन बच्ची को निजी वाहन से एम्स भोपाल लेकर गए। कंचन शर्मा ने इसे सरकारी सिस्टम की गंभीर लापरवाही और प्रशासन की असंवेदनशीलता बताया।
उन्होंने मांग की कि आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी हो और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में कठोरतम सजा दिलाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बच्ची को न्याय नहीं मिला या कार्रवाई में ढिलाई की गई, तो महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीना बौरासी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
कंचन शर्मा ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा पोस्टरों और नारेबाजी से नहीं, बल्कि सख्त कार्रवाई और संवेदनशील प्रशासन से सुनिश्चित होती है, और यह घटना सरकार के सुरक्षा मॉडल की पूरी तरह से नाकामी है।
0 Comments