Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पार्किंग पर रोज़ महाभारत – रात में शराबियों का अड्डा प्रबंधन मूक, जनता त्रस्त

*जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की खुली पोल।*
*पार्किंग पर रोज़ महाभारत – रात में शराबियों का अड्डा *प्रबंधन मूक, जनता त्रस्त*
(तारिक खान)-रायसेन की आवाज़ न्यूज़।

रायसेन। जिला अस्पताल इस समय इलाज नहीं, अव्यवस्थाओं की वजह से सुर्खियों में है। परिसर में पार्किंग शुल्क को लेकर रोज़ाना ऐसे बवाल होते हैं मानो अस्पताल नहीं, जंग का मैदान हो। ताज़ा वीडियो में साफ दिख रहा है कि पार्किंग रसीद न कटाने पर किस तरह हाथापाई तक की नौबत आ गई।
लोगों का कहना है कि पार्किंग वाले मनमानी वसूली कर रहे हैं ना बोर्ड, ना दरें, ना नियम। मरीजों के परिजन परेशान, और वसूली करने वालों के हौसले बुलंद।
सबसे शर्मनाक हालात रात के समय देखने को मिलते हैं, जब जिला अस्पताल परिसर शराबियों का अड्डा बन जाता है। नशे में धुत लोग इधर-उधर घूमते दिखाई देते हैं, जिससे महिलाओं और मरीजों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है।
इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह मौन है। न निगरानी, न कार्रवाई मानो जिला अस्पताल उनके नहीं, किसी और के जिम्मे हो।
जनता अब प्रशासन से सीधी मांग कर रही है—
पार्किंग वसूली पर रोक लगाओ, सुरक्षा गश्त बढ़ाओ और अस्पताल को अस्पताल बनाओ, अखाड़ा नहीं।

Post a Comment

0 Comments