Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

क्या अगली कार्रवाई भी होगी या फिर सब ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

देवरी में रेत माफियाओं पर राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त — खनिज विभाग अब तक मौन क्यों।
तारिक खान।

रायसेन। देवरी क्षेत्र में मां नर्मदा के घाटों से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किसी से छिपा नहीं है। बरसात के मौसम में रेत निकासी और परिवहन पर प्रतिबंध के बावजूद यह कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। तहसीलदार चंचल जैन ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब सोशल मीडिया पर देवरी तहसील प्रांगण से रेत से भरी ट्रॉली को बाहर निकलते हुए वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।
ग्रामवासियों का कहना है कि पिछले वर्ष ग्राम रिछावर में प्रशासन ने सैकड़ों ट्रॉली रेत जब्त की थी, लेकिन आज तक उस रेत का कोई अता-पता नहीं है। लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वह रेत गई कहां — क्या रेत माफियाओं ने उसे ‘मिलीभगत’ से निकाल लिया या फिर यह प्रशासन की ‘मौन स्वीकृति’ थी?
खनिज विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में
जहां राजस्व विभाग मौके पर सक्रिय दिखा, वहीं खनिज विभाग की चुप्पी और अनुपस्थिति अब बड़ा सवाल बन गई है। रेत खनन और परिवहन की निगरानी का मुख्य दायित्व खनिज विभाग का होता है, फिर भी विभाग के अधिकारी न तो मौके पर नजर आए और न ही किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी सामने आई।
जनता का कहना है कि यदि राजस्व और खनिज विभाग दोनों मिलकर सतत और सख्त कार्रवाई करें, तभी रेत के अवैध कारोबार पर लगाम लग सकेगी। वरना, कार्रवाई के नाम पर कुछ ट्रॉली जब्त कर “सेटिंग सिस्टम” के जरिए फिर वही खेल शुरू हो जाएगा।
अब सवाल यह — क्या अगली कार्रवाई भी होगी या फिर सब ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

Post a Comment

0 Comments